दक्षिणी राजस्थान में भी फैला हुआ है मिशन जोशुआ का जाल,प्रभावशाली परिवारों के सदस्य बने हुए है एजेंट : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत
उदयपुर के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि अब इस बात का पूरी तरह खुलासा हो चुका है कि इस जनजाति क्षेत्र में धर्मांतरण एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है जिसका मूल उद्देश्य स्थानीय आदिवासी समाज को धर्मातरित कर माइनोरिटी ( क्रिश्चियन/मुस्लिम) में ले जाना है। इसका दुष्परिणाम यह होगा कि आदिवासी समाज से जो लोग अपनी मूल संस्कृति व विरासत विमुख हो कर क्रिश्चियन या मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं।
डॉ रावत का कहना है कि धर्मातरण पश्चात वे माइनॉरिटी कैटेगरी (अल्पसंख्यक वर्ग) में गिने जाएंगे। भविष्य में उन्हें जनजाति समाज के लिए आरक्षित लाभ नहीं मिल सकेंगे। इसके लिए डी-लिस्टिंग आंदोलन पिछले कई
सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन जोशुआ के जरिए जनजाति समाज के लोगों को धर्मातरित करने का काम दक्षिणी राजस्थान में भी जोरों पर हो रहा है। झाबुआ (एमपी) मिशन जोशुआ का बड़ा केंद्र है। इस कारण मध्य प्रदेश सीमा से सटे बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ क्षेत्र तथा विदेशों से अनुदान प्राप्त करने वाले एनजीओ की बहुलता बाला झाड़ोल कोटड़ा क्षेत्र धर्मांतरण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
प्रभावशाली परिवारों के सदस्य एजेंटों की भूमिका में
डॉ. रावत ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सज्जनगढ़ क्षेत्र के बारह बच्चों को रेलवे पुलिस ने केरल के एनाकुलम रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में पाए जाने पर अपनी कस्टडी में ले लिया था। इनमें जनजाति वर्ग की ग्यारह बालिकाएं व एक बालक था। इन सभी के परिवारजनों को लोभ लालच देकर धर्मांतरण के लिए ले जाया गया था। उन्हें वहां के मिशनरी स्कूल में भर्ती कराए जाने की योजना थी। केरल पुलिस ने इन बालिकाओं के साथ मिले केरल सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामलाल पारगी और लोकेश नाम के दो युवकों को मानव तस्करी की आशंका में गिरफ्तार किया था। श्यामलाल के पिता बादामी लाल पारगी सन्जनगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी थे। श्यामलाल और उसका परिवार धर्मातरित होकर क्रिश्चन धर्म अपना चुका था। दूसरे युवक लोकेश का भाई लक्ष्मण सरपंच का चुनाव लड़ चुका है। लोकेश स्वयं पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुका है। यह दोनों युवक मिशन जोशुआ के लिए काम करते थे। इन युवकों के निवास क्षेत्र के अनेक आदिवासी परिवार धर्मांतरित होकर क्रिश्चियन धर्म अपना चुके हैं।