उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जल्द ही गंगा की लहरों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले लक्जरी मिनी 'क्रूज' का संचालन हो सकता है। वाराणसी में क्रूज का संचालन करने वाली निजी कम्पनी ने इसका प्रस्ताव योगी सरकार के पास भेजा है। उत्तर प्रदेश सरकार से इस पर मुहर लगने के बाद गंगा में इसका संचालन शुरू किया जाएगा। सौर ऊर्जा से चलने वाले देश के इस पहले लक्जरी क्रूज से श्रद्धालु गंगा के रास्ते काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे।
अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि वाराणसी में इस मिनी क्रूज को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा गया है। वाराणसी के नमो घाट और रविदास घाट से इसका संचालन किया जाएगा. सिर्फ काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इसकी सुविधा मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाला ये क्रूज पर्यावरण संरक्षण में भी काफी अहम होगा। इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होगा। इस मिनी क्रूज की खासियत ये है कि क्रूज पूरी तरह वातानुकूलित होगा। इसमें 30 लोग बड़ी आसानी से बैठकर सफर कर पाएंगे। इसके अलावा कैफिटेरिया और बॉयो टॉयलेट की भी व्यवस्था क्रूज में होगी।
वाराणसी में फिलहाल गंगा की लहरों पर चार क्रूज चलाएं जा रहे हैं, जिसमें अलकनंदा, भागीरथी के अलावा दो रो-रो क्रूज भी शामिल हैं। अलकनंदा और भागीरथी क्रूज से हर दिन सैकड़ों पर्यटक गंगा में आरामदायक सैर करते हैं।
Source : news18.com