उदयपुर, 5 मार्च। खान विभाग के एसीएस डॉ सुबोध अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर व अधीक्षण खनि अभियंता एन.के. बैरवा के नेतृत्व में जिले में अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
खनि अभियन्ता चन्दन कुमार ने बताया कि इस सप्ताह में विभाग द्वारा उदयपुर जिले में विभिन्न जगहों पर खनिज बजरी के पॉच ट्रैक्टर व दो डम्पर, खनिज रॉक फॉस्फेट का एक डम्पर, मेसेनरी स्टोन के तीन ट्रैक्टर, एक डम्पर, एक ट्रोला खनिज रेड ऑकर को अवैध निर्गमन एवं खनिज क्वार्ट्ज के अवैध खनन में लिप्त पाई एक जे.सी.बी. सहित कुल 14 प्रकरणों में नियमानुसार विभागीय पेनाल्टी रॉयल्टी राशि 7,96,131 रुपये वसूल किये गये। इस वित्तीय वर्ष अप्रेल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक उदयपुर जिले में समस्त खनिजों के अवैध खनन के 30 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 277 एवं अवैध भंडारण के 10 प्रकरण बनाए जाकर शास्ति राशि 3.82 करोड रुपये वसूल किये जाकर 38 प्रकरणों में संबंधित पुलिस थानों मे एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उदयपुर जिले में अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाहियॉ जारी रहेगी।