उदयपुर, 20 अगस्त 2022: हाल ही में अलवर के तिजारा कस्बे में मेगा हाइवे स्थित पार्श्व पद्मावती देवी जैन मंदिर से गुरुवार रात को अष्ट धातु की भगवान की मूर्ति चांदी के छत्र सहित ₹8 लाख का सामान चोरी हो गया था।
पूर्व में भी उदयपुर जिले व शहर के कई हिंदू व जैन मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हुई। साथ ही भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसको लेकर शहर के प्रमुख जैन व हिंदू मंदिरों को सुरक्षा दिलवाए जाने हेतु आज एडीएम सिटी के समक्ष एडवोकेट अनुराग मेहता,जयवंत भेरविया, विकास भेरविया एडवोकेट हर्षद डूंगरवाल, अभिषेक प्रजापत , विपिन प्रजापत , उदयपुर हिंदू परिषद कार्यकर्ताओ ने उपस्थित हो ज्ञापन दिया।