उदयपुर, 06 मई। उदयपुर में शनिवार को नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया। भण्डारी दर्शक मंडप के प्रथम तल पर आयोजित इस कैम्प में बड़ी संख्या में मीडिया संस्थानों के कार्मिकों व उनके परिवारजनों ने लाभ उठाया।
दरअसल, मीडिया में कार्यरत मशीनकर्मियों, कम्प्यूटरकर्मियों, डेस्क के साथियों का समय देर रात तक रहता है। साथ ही, हॉकर्स भी सुबह जल्द उठकर अखबार वितरण का कार्य करते हैं। ऐसे में उन्हें शिविरों में जल्दी पहुंचने में परेशानी अनुभव हो रही थी। इसी के मद्देनजर नगर निगम व प्रशासन की ओर से यह शिविर अलग से रखा गया जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक था।
शिविर में पहुंचे विभिन्न मीडिया संस्थानों के कार्मिकों ने इसे प्रशासन व नगर निगम की अच्छी पहल बताते हुए आभार व्यक्त किया। शिविर में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार सनत जोशी, सुधीर भटनागर, शांतिलाल सिरोया, प्रकाश शर्मा, डॉ. विवेक भटनागर, जार प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, जार उदयपुर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप, महासचिव दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, दिनेश हाड़ा, नरेन्द्र कहार, बाबूलाल ओड़, मांगीलाल जैन, हेमंत काबरा, जुगल किशोर मेनारिया आदि ने इस पहल को मीडियाकर्मियों के लिए राहत वाली बताया।