उदयपुर : शहर के हाथीपोल थाना पुलिस ने एमबी चिकित्सालय परिसर में महिला की बच्ची का अपहरण करने की वारदात का खुलासा करते हुए इस मामले में अपह्यत बच्ची को बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। मामले का तीन दिन में खुलासा करने वाली टीम को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गत 24 फरवरी को पीडित संदीप सराठे पुत्री वृंदावन सराठे निवासी भोपाल एमपी अशोका गार्डन सुन्दरनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा साला दिपराज परिहार बीमार होने से 18 फरवरी से एमबी चिकित्सालय वार्ड नं 113 में भर्ती है। तीन दिन सर्जिकल आईसीयू में रहने के बाद 23 फरवरी को वार्ड में रेफर कर दिया था। जहां रात में मेरी पत्नी हिना व तेरह माह की पुत्री अन्यान्शी वार्ड के पास बरामदे में सोए थे।
24 फरवरी को सवेरे जागने पर पुत्री अन्यान्शी लापता होने की जानकारी मिली। इस पर इधर उधर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में प्रकरण दर्जहोने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, मंजीत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक चांदमल सिंगारिया के सुपरविजन में हाथीपोल थानाधिकारी आदर्श परिहार, टीडी थानाधिकारी फैलीराम, स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्रसिंह मय टीम ने मौके से मिले साक्ष्यों एवं 400 से अधिक सीसीटीवी केमरों की मदद से अनुसंधान कर एक चौकीदार व महिला की पहचान की।
इस पर चौकीदार से पता चला कि महिला से वह परिचित है। इस मामले में पुलिस की टीम ने मंजु गमेती उर्फ लीलाबाई हाल पत्नी रोशन गमेती गांव करोलों का गुड़ा चिरवा के डोरियों फला महादेवजी मंदिर के पीछे पहाडियों में घर से डिटेन किया बच्ची को बरामद कर मां हीना व पिता संदीप से पहचान करवा कर सीडब्ल्यूसी को सूचित कर उन्हे सौंपा तथा आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि आरोपी मंजू पुत्री सोमा निवासी गोरधा फला थाना टीडी ने बताया कि पहला प्रेमी गिमराज निवासी हवाला था उसके बाद मुकेश पुत्र रामलाल निवासी लापा फला कागदर कैशरियाजी से विवाह हुआ था। उसकी मृत्यु होने के बाद घर छोड़ कर चली गई। डेढ वर्ष से रोशन गमेती पुत्र गल्ला निवासी करेलों का गुड़ा चिरवा डोरियों फला महादेवजी मंदिर के पीछे थाना सुखेर व मूल निवासी परायों की भागल रामा थाना सुखेर के नाते चली आई थी। जिससे मनमुटाव होने पर 7-8 माह से अलग रहते हुए एमबी चिकित्सालय एवं उसके आसपास मजदूरी करती थी एवं शराब पीने की आदी थी। जांच में संतान नहीं होने से बच्ची चुराने की वारदात सामने आई है।पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।