उदयपुर,02 जनवरी 2023 : नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी नए वर्ष में पहले ही कार्य दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि को निरीक्षण करने निकले।
नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा सोमवार रात्रि को फिर से शहर के पार्किंग स्थल एवं विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया गया। महापौर गोविंद सिंह टाक के साथ उप महापौर पारस सिंघवी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष वेणीराम सालवी, महिला एवं बाल विकास उन्मूलन समिति अध्यक्ष रेखा ऊंटवाल, निगम के वरिष्ठ पार्षद लोकेश गोड आदि उपस्थित रहे। सोमवार रात्रि को चांदपोल स्थित नगर निगम पार्किंग स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे महापौर द्वारा पार्किंग स्थल पर शहर वासियों एवं पर्यटकों से लिए जा रहे शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही वहां पर हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर रोष व्यक्त किया। पार्किंग ठेकेदार को परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शुल्के बारे में जानकारी देने वाले बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए।
महिला पर्यटक साथ अभद्रता करने पर लगाई फटकार
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उपमहापौर पारस सिंघवी ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल के बाहर केबिन संचालक द्वारा महिला पर्यटक के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था जिस पर महापौर, उपमहापौर ने केविन संचालक को कड़ी फटकार लगाई और केबिन संचालक को भविष्य में पर्यटकों के साथ सही बर्ताव करने हेतु पाबंद किया, साथ ही लगाए गए कि केबिन के संपूर्ण दस्तावेज नगर निगम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
हटवाए टूटी बग्गी एवं घोड़े
नगर निगम उपमहापौर ने बताया कि चांदपोल पार्किंग के निरीक्षण में संज्ञान में आया कि पार्किंग के समीप ही किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से टूटी बग्गी एवं गोडी खड़ी कर रखी हैं, जिस पर महापौर गोविंद सिंह टाक ने 12 घंटे के भीतर उड़े हटवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही वहां पर पड़े अन्य सामान को भी तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए हैं।
दुरुस्त करवाया जाएगा शौचालय
नगर निगम उपमहापौर सिंघवी द्वारा चांदपोल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष वेणीराम सालवी को निर्देश दिया कि चांदपोल पार्किंग के सभी ही शौचालय बना हुआ हैं जो सफाई के अभाव में बेकार हो रहे हैं। उन्हें तुरंत साफ करते हुए शुरू करवाया जाए जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा हो सके।
देहली गेट चौराहे का किया निरीक्षण
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी चांदपोल पार्किंग से सीधे देहली गेट पहुंचे जहा पर एस सी मुकेश पुजारी, एक्सईएन करनेश माथुर, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा आदि के साथ वहा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महापौर ने सभी कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य जल्द से जल्द संपूर्ण करवाने के निर्देश दिए जिससे आमजन एवं उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो।
पार्किंग ठेकेदार को दिए नोटिस
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि 3 दिन पहले पार्किंग स्थलों के निरीक्षण में जो कमियां पाई गई थी उसको लेकर सोमवार को महापौर गोविंद सिंह टाक के निर्देश पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से की गई लापरवाही के बारे में लिखित जवाब मांगा गया है, साथ ही संबंधित फर्म पर जुर्माना भी लगाया गया है। यदि ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का संतोष प्रद कारण प्रस्तुत नही किया जाता है तो तुरंत ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।