उदयपुर, 30 जनवरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और अधिकारियोंकृकर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कलक्टर सहित सभी अधिकारियों कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कलक्टर मीणा ने इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका निवारण करने और देश को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ मयंक मनीष, एडीएम ओपी बुनकर सहित अन्य अधिकारीकृकर्मचारी मौजूद थे।