उदयपुर, 5 मार्च। उदयपुर शहर एवं तहसील मावली के समस्त राशन डीलर की बैठक जिला रसद अधिकारी गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऐसे सभी अपात्र उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिन उपभोक्ताओं की मृत्यु हो गई हैं। जो उपभोक्ता लंबे समय से गांव में निवास नहीं करके अन्यत्र कहीं चले गए हैं जो लंबे समय से गेहूं नहीं ले रहे हैं जिन्हें गेहूं की आवश्यकता नहीं है जो संपन्न परिवार से हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा जिन महिलाओं की शादी हो चुकी है ऐसे सभी उपभोक्ताओं का सर्वे करके इनका नाम हटाया जाएगा। इसके लिए एक अभियान चलाकर आगामी 7 दिन में नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे सभी सरकारी कर्मचारी जो अभी भी खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं प्राप्त कर रहे हैं उनसे भी 27 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी और जो राजकीय कर्मचारी राशि जमा नहीं करा रहे हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
सभी उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को समय पर खाद्य सामग्री बांटने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में अनुपस्थित 46 उचित मूल्य दुकानदारों को मौके पर ही नोटिस जारी कर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो व्यक्ति व्यवसाई कार्यों के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर प्रयोग कर रहे हैं उनके सिलेंडर जप्त करने के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।