उदयपुर,24 फरवरी 2022 : उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए विगत 37 वर्षों से मेवाड़-वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ता एवं क्षेत्र की जनता सतत और लगातार आंदोलनरत है। इस आंदोलन को क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी, जनसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और श्रमिक संगठनों सहित आम जनता का भरपूर समर्थन मिला है, लेकिन सत्ता में आने के बाद राजनेताओं ने इस मांग को पूरा करने में अपना कोई विशेष कौशल नहीं दिखा पाए हैं।
उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सवाल उठाया। मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि करीब 37 वर्षों से उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए मांग की जा रही है,इस संबंध में प्राप्त पत्र का प्रस्ताव बनाकर उच्च न्यायालय को भिजवाया जा चुका है। उच्च न्यायालय से इस संबंध में जवाब प्राप्त नहीं हुआ है, कुछ मामलों में ही उच्च न्यायालय जोधपुर में जाने की जरूरत पड़ती है। इस पर जवाब देते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा, यह विषय बहुत संवेदनशील है, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।