उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रात 9 बजे चाकूबाजी के बाद देर रात तनाव,रात साढ़े 11 बजे एमबी हॉस्पिटल में हंगामा, पुलिस का भीड़ पर लाठीचार्ज
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 9 बजे हुई चाकूबाजी के बाद मामला गर्मा गया और रात साढ़े 11 बजे एमबी हॉस्पिटल में हंगामा हो गया। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और पीड़ित के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग मांगों पर अड़े रहे। आखिर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ा।
मामले के अनुसार रावजी का हाटा निवासी चेतन सिंह पंवार कालाजी गोराजी से गुलाबबाग शेर वाली फाटक की तरफ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान हेलावाड़ी निवासी शोएब तेज गति से बाइक लेकर आया और चेतन के सामने कट मारा। इस बात पर दोनों में बहस हो गई। आवेश में आकर चेतन ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू कंधे पर लगा और वहीं फंस गया। आरोपी फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को एमबी पहुंचाया। परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया। उधर, शोएब का ऑपरेशन कर कंधे पर लगा चाकू भी निकाल लिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। इस बीच शोएब के परिजन और समाजजन एमबी में जुटना शुरू हो गए और हंगामा कर दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ।