उदयपुर शहर में मांजी घाट मंदिर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्व में प्रवेश शुल्क को लेकर स्थानीय लोग जहां दो साल से विरोध कर रहे थे तो वही अब पर्यटकों द्वारा मंदिर परिसर में शराब पार्टी करने के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
घटनाक्रम शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भक्तों के साथ स्थानीय निवासी मंदिर पहुंच गए और विरोध जताया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची और समझाइश कर पर्यटकों को मंदिर परिसर से बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही मांजी मंदिर संघर्ष समिति व सनातन भक्त रात 9:30 बजे मंदिर परिसर में पहुँचे। मौके पर रोहित चौबीसा और कुंदन कुमावत सहित अन्य लोग कई लोगों ने विरोध भी जताया। मौके पर मंदिर परिसर में 20 से 30 विदेशी पर्यटक शराब पीते नजर आ रहे थे। मंदिर के बाहर चबूतरे पर शराब की बोतलें रखी हुई थी। मौके पर देवस्थान विभाग की ओर से नियुक्त एक भी गार्ड मौके पर नहीं था। बाद में संघर्ष समिति के लोगों द्वारा फोन पर सूचना देते ही, वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचा।
आपको बताते चलें कि उक्त मंदिर परिसर को देवस्थान विभाग ने ठेके पर देते हुए टिकट व्यवस्था कर रखी है। मंदिर पर टिकट लगने का विरोध स्थानीय निवासी बीते कई महीनों से लगातार करते आ रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर में प्री वेडिंग शूट का भी ठेका दिया गया है। मंदिर परिसर में लोग उल जुलूल और अश्लील कपड़े पहनकर प्री वेडिंग शूट कर मंदिर की गरिमा को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।