मॉनसून की मेहरबानी से उदयपुर की पिछोला झील के स्वरूप सागर के तीनों गेट 6 इंच खोल दिये गए है। झीलों की नगरी पर मानसून की मेहर के चलते पिछोला झील भर गई है और और स्वरूप सागर से पानी निकाला जा रहा है ।
स्वरूप सागर के तीनों गेट 6 इंच खोले गए हैं। सुर सागर कितने गेट खोले गए है। डाउनस्ट्रीम (निचले इलाकों) क्षेत्र के निवासियों को चेतावनी जारी की गई है । आपको बताते चले कि स्वरूप सागर की भराव क्षमता 11 फीट है।