उदयपुर, 26 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में 12 मार्च को इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस साल राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व मामलों के साथ अन्य अधिकरणों, आयोगों तथा प्राधिकारियों के समक्ष लंबित मामलों को भी शामिल किया गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक संख्या में राजस्व मामलों को चिह्नित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर मीणा ने जिले के राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को राजस्व से संबंधित राजीनामा योग्य प्री- लिटिगेशन व लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में रखने और पंचायत समिति में प्री-काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व मामलों के लिए विशेष बेंच का गठन
जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रकार ने लोक अदालत के आयोजन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। सूत्रकार ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को चिह्नित कर निस्तारण करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए राजस्व बेंच और पॉक्सो बेंच भी बनाई जाएगी। लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन मामलों को रख सकते हैं लोक अदालत में
लोक अदालत में रेवेन्यू, चेक अनादरण, किराया एवं बेदखली, धन-बैंक ऋण वसूली, पारिवारिक मामले, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, भूमि अधिग्रहण सहित राजीनामा योग्य अन्य सभी प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जा सकता है।
सोशल मीडिया से पहुंचा रहे हैं लोक अदालत का संदेश
12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष वीडियो संदेश तैयार कर इनका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उदयपुर न्याय क्षेत्र में पैरा-लीगल वोलियंटर्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक लोक अदालत से शीघ्र और सुलभ न्याय का संदेश पहुंचाया जा रहा है।