समिधा संस्थान और राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय अंबा माता में मनाया गया जन्माष्टमी समारोह
अंबा माता स्थित समिधा संस्थान और राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय में जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि लालचंद जी, बाबूलाल जी, योगेश जी मुर्तजा जी, सुनीता जी और आशा जी ने शिरकत की।
समारोह में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। समिधा संस्थान के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार जाट, ईश्वर मीणा, गुफरान और शंभू जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। छात्रों में से पिंटू मीणा और नारायण ने इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया।
यह वार्षिक कार्यक्रम हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल होते हैं। वार्डन स्टाफ सुखलाल जी रामेश्वर जी मुकेश जी उनकी तरफ से पूरा सहयोग रहा।