जनता सेना के युवा जिला अध्यक्ष पंकज सुखवाल ने बताया की जनता सेना चुनावों से पूर्व अपने हरावल दस्ते युवा जनता सेना को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ कर आगामी विधानसभा चुनावों मे दमदार तरीक़े से अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करवाने की तैयारियो के तहत नव मंडल गठन एवं ग्रामीण में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करवाकर चुनावों से पूर्व जनता के बीच एक सशक्त विपक्ष की भूमिका के लिए वृहत धरना प्रदर्शन करने एवं प्रभावी तरीके से हर बूथ तक पकड के लिए बैठक रखी गयी। साथ ही नव मतदाता स्वागत कार्यक्रम भी अप्रेल माह मे आयोजित किया जायेगा ।
बैठक को जनता सेना व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गजेंद्र सिंह सामर शहर जिला उपाध्यक्ष आशु अग्रवाल मुख्य अतिथि थे एवं युवा जनता सेना के महामंत्री राजेश गुर्जर, महामंत्री विजय जोशी महामंत्री आदेश कलोसिया ने सम्बोधित किया। साथ ही आगामी अप्रेल के पहले हफ्ते मे कार्यकर्ताओ के होली मिलन कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
आगामी दिनों मे जनता सेना मंडलवार जन जागरण कार्यक्रम के तहत जागेगा उदयपुर रुकेगा भ्र्ष्टाचार कार्यक्रम लागु करेगी। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,गणपत सिंह राठौड़ , बादल ओड, राहुल अग्रवाल,संघठन महामंत्री कार्तिक नलवाया, संघठन मंत्री अर्जुन सिंह, जिला मंत्री रवि पंड्या,सचिन ओदिच्य, मंडल अध्यक्ष शम्भु छोछावत, मोनू शर्मा, रणवीर सिंह, कार्यसमिति सदस्य अंकित गुप्ता, राजेश शर्मा गगन सिंह मनोहर मैगवाल आशीष चौहान सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।