जयपुर : रेप-पीड़िता पर हमला करने वाला आया ट्रैन की चपेट में, पुलिस से बचने के लिए रेलवे लाइन पर भाग रहा था, कटा एक पैर !
शनिवार 24 फरवरी की शाम साढे 7 बजे प्रागपुरा पुलिस थाने से महज 20 मीटर दूरी पर एक दरिंदे ने युवती और उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद गोली मार दी। हमला करने वाला युवक दुष्कर्म का आरोपी है जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। जिस युवती पर हमला हुआ, वह दुष्कर्म पीड़िता है। आरोपी ने पीड़िता को बयान बदलने के लिए धमकाया था। जब पीड़ित युवती ने बयान बदलने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया और गोली भी मार दी।
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 24 साल की रेप पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी राजेंद्र यादव प्रागपुरा थाने से 20 मीटर दूरी पर ही रेप पीड़िता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया था। आरोपी राजेंद्र यादव ने पुलिस से बचने के लिए रेलवे लाइन को पार कर भाग रहा था। इस दौरान ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से आरोपी राजेंद्र यादव का एक पैर कट गया। उसे लहूलुहान हालत में एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां आरोपी का इलाज चल रहा है। आरोपी राजेंद्र यादव के साथ यह घटना जयपुर में ही हुई।
बता दे कि जून 2023 में प्रागपुरा की रहने वाली युवती के साथ आरोपी राजेंद्र यादव ने रेप किया था। आरोपी राजेंद्र यादव रेप के आरोप में जेल भी जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद केस वापस लेने का दबाव डाल रहा था। पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कुछ दिनों बाद पीड़िता ने फिर प्रशासन को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी उससे मारपीट, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
रेप पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पुलिस ने बेखौफ आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार शाम पीड़िता व उसके भाई पर सरेराह हमला कर दिया। उमलावरों ने गोली भी मारी, जो पीड़िता की रीढ़ में जा धंसी। गंभीर हालत में वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।