उदयपुर, 15 नवम्बर 2022 :पिछोला के किनारे स्थित अमराई घाट (मांझी घाट) मनमानी अवैध वसूली का मामलें पर भारी जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मोबाइल शुल्क के नाम ठेकेदार द्वारा 200 रुपये अवैध तौर पर वसूलने को संविदा की शर्तों के उल्लंगन के तौर पर माना है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि संवेदक द्वारा मोबाइल को कैमरा श्रेणी में रख कर शुल्क लिए जाना गलत है।
इस पर स्थानीय प्रशासन ने देवस्थान विभाग को आदेश देकर कहा है कि अमराई घाट पर अवैध तौर मोबाइल शुल्क लिए जाने को रोका ज़ाय और देवस्थान विभाग के अधिकारी इसकी पालना सुनिश्चित करावे।