पर्यावरण और सतत विकास मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर अंतराष्ट्रीय ई- सम्मेलन 12-13 को
उदयपुर, 10 फरवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय द्वारा 12 एवं 13 फरवरी को पर्यावरण और सतत विकास, मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर के अनुसार इस ई-सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय-उदयपुर, प्रो. विनोद कुमार सिंह- कुलपति महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर और प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा, कुलपति एमएसडीएस विश्वविद्यालय आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश) हैं। इसी सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. गिरीश श्रीमाली-स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया-यूएसए, डॉ. जगपाल सिंह-मुख्य वैज्ञानिक, लॉस एंजिल्स-यूएसए तथा प्रो दीप्ति रंजन साहू- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ-उत्तर प्रदेश हैं। इस सम्मेलन के समापन सत्र में दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका से मालिगा नायडू व दिल्ली विश्वविद्यालय से तेजबीर एस.राना अपने विचार रखेंगे।प्राचार्य के अनुसार इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 247 प्रतिभागी हैं। इस सम्मेलन में तीन तकनीकी सत्रों में 35 चुनिंदा पत्रों का वाचन किया जाएगा।इस अन्तर्राष्ट्रीय ई-सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. दीपक माहेश्वरी, संयोजक डॉ अन्जु बेनीवाल एवं समन्वयक डॉ पूर्णिमा सिंह हैं।