जम्बूद्वीप सोसायटी, उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस 2025 उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया
उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर जम्बूद्वीप सोसायटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य माननीय श्री अखिलेश जी भटनागर ने संपन्न किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने पत्रकार श्री दिनेश जी भट्ट उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए देशवासियों से एकता और प्रगति के पथ पर चलने का आह्वान किया।
सोसायटी के अध्यक्ष श्री रवि जी मोर्डिया, उपाध्यक्ष श्री अनिल जी सिंघटवाडिया एवं श्री आलोक जी भट्ट, मंत्री श्री भूपेंद्र जी मेहता, कोषाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र जी टाक समेत समस्त कार्यकारिणी सदस्य और उनके परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी भावुक एवं प्रेरणादायी बन गया।
कार्यक्रम में जम्मू द्वीप सोसाइटी और समाज से जुड़े वरिष्ठ जनों का ओपरणा उडा कर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने देश की समृद्धि एवं अखंडता के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।