उदयपुर में आज नगर विकास प्रन्यास ने इको सेंसेटिव जोन में कार्रवाई करते हुए बिना स्वीकृति के खड़े किए पक्के निर्माण को उखाड़ दिया। सूत्रों के अनुसार मौके पर रिसोर्ट का निर्माण किया जा रहा था। UIT के दस्ते ने पांच कॉटेज को तोड़ दिया ।यूआईटी ने यह कार्रवाई सुबह करीब साढ़े पांच बजे से शुरू की जिसमें सचिव के साथ OSD सावन कुमार, LAO मनसुख डामोर के साथ राजस्व और इंजीनियरों के साथ अन्य अधिकारी थे।
मौके पर यूआईटी के सचिव नितेंद्रपाल सिंह के साथ पूरी टीम अल सुबह पहुँच गयी थी। मौके पर तकरीबन एक बीघा जमीन पर निर्माण किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार इको सेंसेटिव जोन में बने अन्य निर्माण कार्यों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
आपको बताते चले कि उक्त क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आता है और नदी बहाव क्षेत्र है,जहां से बारिश का पानी जाता है। इसी बहाव क्षेत्र में निर्माण किया गया था। इससे पहले यूआईटी की टीम कई मौकों पर सम्बंधित जगह पर काम रुकवा कर भी गई और पाबंद करने पर भी निर्माण बदस्तूर जारी रहा।