उदयपुर,22 अक्टूबर 2023 : राजस्थान समेत पूरे भारत में ऑनलाइन कॉल गर्ल बुक करने का धंधा परवान पर है। पर्यटन सिटी होने के कारण उदयपुर में ये धंधा फल फूल रहा है। इसी क्रम में उदयपुर पुलिस ने कॉल गर्ल के नाम पर पिछले 6 महीने में लगभग 800 लोगों से 5 करोड़ रकम हड़पने वाली गैंग का खुलासा किया है।
कैसे काम करता था गैंग
इस गैंग के सदस्य मोबाइल ऐप बना कर उस पर खूबसूरत लड़कियों की फ़ोटो लगाकर लोगों को ऑनलाइन कॉल गर्ल बुक करने का झांसा देते थे। खुबसूरत लड़कियों की फ़ोटो देख जब कोई इनसे संपर्क करता तो गैंग के सदस्य उसे सुनसान इलाके में लड़की से मिलने के बहाने बुलाते और वहीं हथियार दिखाकर उसे लूट लेते थे।
सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि लूट के शिकार एक भी पीड़ित ने अब तक पुलिस थाने में केस दर्ज नहीं करवाया है। इस मामलें में भी उदयपुर पुलिस बोगस ग्राहकर बनकर गई और कॉल गर्ल के जरिए ठगी करने वाले मास्टरमाइंड और उसकी गैंग के सरगना तक पहुंची। सूत्रों के अनुसार ये गैंग एक शहर में कुछ ही दिन रुकती है। पुलिस से बचने के लिए ये अपनी लोकेशन बदल कर नए शहर में चले जाते है। गिरोह का सरगना जयपुर से ही पूरी गैंग का संचालन कर रहा था।
प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि शहर में ऐसी गैंग एक्टिव है, जो लड़कियों की तस्वीरें व्हॉट्सएप पर भेजती है और कॉल गर्ल बुक करने के झांसे में लेकर लोगों को सुनसान जगह बुलाकर लूटती है। गुप्त सूचना मिलने पर 8 अगस्त को गैंग के जयपुर निवासी प्रीतम सिंह, मनीष चौधरी, अशोक सेन, सुबराती खान और दीपक मीणा को गिरफ्तार किया था। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपितों ने बताया कि गैंग का मास्टमाइंड राकेश मीणा है,जो जयपुर रहता है। इसके बाद तकरीबन दो महीने बाद उदयपुर पुलिस ने 18 अक्टूबर को मौजमाबाद दूदू हाल चित्रकूट जयपुर निवासी राकेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राकेश ने बताया उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर कॉल गर्ल के लिए बनी वेबसाइट के जरिए ठगी को अंजाम देता था। गैंग को जिस शहर मे ठगी करनी होती थी, उस शहर के नाम के शब्दों से मिलता जुलता वेबसाइट का एक पेज बना लेते थे, जिसमें राजस्थान के अलग अलग जिले में कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी।