राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर रही है। विधानसभा चुनावाें को लेकर बीते दिन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद गौरव गोगोई ने उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के नेताओं के साथ चर्चा की। गोगोई, कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त व एआईसीसी से वीरेंद्र सिंह राठौड ने सबसे पहले बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से फीडबैक लेना शुरू किया है। मीटिंग में उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिलों में चुनाव में कौन उम्मीदवार जीत सकता है, उनके नामों पर मंथन किया गया। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए गोगोई ने कहा कि उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़, बांसवाड़ा के वरिष्ठ नेता जिनमें पूर्व सांसद पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारियों से वर्तमान स्थिति को जानेंगे। गोगोई ने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि लोगों के बीच जाकर विचार-विमर्श करें। वर्तमान स्थिति को जाने के साथ संभाग के नेताओं से यह फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जयपुर की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। इस दौरान राजस्थान सरकार में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि चुनाव में जीतने वाला उम्मीदवार हो, यह हमारी प्राथमिकता होगी।
काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोगोई के सामने किया खुलकर विरोध
गुरुवार को उदयपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई का गुरुवार को जमकर विरोध हुआ। काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोगोई के सामने बाहरी दावेदारों के खिलाफ खुलकर विरोध और हंगामा किया। हंगामे के पीछे बड़ा कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के उदयपुर विधानसभा सीट के लिये दावेदारी रखने का भी था। मीटिंग में पहुंचे कई नेताओं ने गोगोई से यहां तक कह दिया कि जब आपके पास समय ही नहीं है तो आप यहां क्यों आते हैं?
इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोगोई उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के विधायकों-पूर्व विधायकों और सीनियर कांग्रेस लीडर्स के साथ मीटिंग करने एक होटल में पहुंचे थे।सुबह से शुरू हुई मीटिंग देर शाम तक चलती रही। इसी बीच उदयपुर शहर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ सीधे ही अध्यक्ष से मिलने होटल में चले गए। ऐसा होता देख बाहर पोर्च में खड़े दावेदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पोर्च में खड़े दावेदारों ने कहा कि उन्हें भी हमारे साथ लाइन में लगकर दावेदारी जतानी चाहिए। विरोध कर रहे नेताओं ने कहा कि पार्टी के लिए सभी बराबर है तो अंदर दावेदारी जताने गए नेताओं को भी बाहर बुलाया जाए। उन्हें भी हमारे साथ ही लाइन में खड़ा कर बातचीत की जाए।