उदयपुर,07 फरवरी 2022 : उदयपुर जिले में लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर शारीरिक शोषण करने वाले गिरोह फल फूल रहे है। ऐसे गिरोहों पर लगाम कसते हुए उदयपुर की महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ एवं थाना हिरण मगरी पुलिस की टीम ने लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर शारीरिक शोषण करने वाले अंतर राज्य गिरोह का खुलासा किया है।
इसके साथ ही गिरोह के चार सदस्य भी उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किये है। चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।उदयपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त भगवती लाल पुत्र भैरू लाल निवासी माल का खेडा, थाना साडास, जिला चित्तौडगढ, राजकुमार उर्फ राजु पुत्र शंकर लाल निवासी, आरके पुरम, तितरडी, थाना सवीना उदयपुर, विजय उर्फ पप्पु पुत्र किशन लाल निवासी बंजारा बस्ती, थाना हिरणमगरी एवं पिन्टु तेली पुत्र उदय लाल निवासी मण्डफिया थाना सांवरियाजी जिला चित्तौडगढ के निवासी है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस अन्तर्राजीय गिरोह के अभियुक्त गरीब व भोली भाली लडकियो को दिल्ली से अपने सम्पर्क वालो से खरीद कर उनका शारीरिक व मानसिक शोषण करने के बाद जिन व्यक्तियों की शादी नही हो रही होती है ,ऐसे लोगों को बेच कर अवैध राशि लिया करते थे।
इस पर पुलिस को सूचना मिली कि 2 फरवरी को सेवा मन्दिर स्वधार गृह उदयपुर की काउंसलर निशा फिल्ड निवासी थाना प्रताप नगर ने रिपोर्ट दी कि 24 जनवरी से स्वाधार गृह में आश्रित एक लड़की ने काउन्सलिंग के दौरान बताया कि सजय नाम का उसका मुंह बोला भाई है, जो उनके पडौस में रहता था, करीब 4 महीने पहले काम के लिये उसे दिल्ली से भरतपुर लाया और भगवती लाल एवं छोटु टेलर को बेच दिया। भगवती लाल एवं छोटु टेलर ने उसे किसी सुनसान जगह में रखा और उसका शारीरिक शोषण किया।
इसके बाद उन्होंने उसे पिन्टु नाम के व्यक्ति को बेच दिया। पिन्टु ने उदयपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजु नाम के व्यक्ति को बेच दिया। जिसने भी उसका शारीरिक शोषण किया। राजकुमार उर्फ राजु ने बंजारा बस्ती निवासी विजय उर्फ पप्पु को बेच दिया। जिसने करीबन 3 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया। रिपोर्ट पर हिरणमगरी थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर चेतना भाटी द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामले की गंभीरता को देख एसपी मनोज कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के सुपरविजन में डीएसपी चेतना भाटी एवं थानाधिकारी हिरण मगरी रामसुमेर मीणा की एक विशेष टीम गठित की गई। जिन्होंने इस गिरोह का खुलासा कर नामजद अभियुक्त भगवती लाल, राजकुमार उर्फ राजु, विजय उर्फ पप्पु एवं पिन्टु तेली को बाद पूछताछ गिरफ्तार कर लिया।