उदयपुर में 4 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला,अम्बामाता थाने इलाके की घटना !
रमजान के मौके पर मध्यप्रदेश से जियारत के लिए उदयपुर के मस्तान बाबा दरगाह आए परिवार की 4 साल की बेटी को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित मस्तान बाबा दरगाह के पास की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक आवारा कुत्ते के हमले में 4 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
मृतका रेशमा का पिता नदीम नहाने के लिए गया था। इसी बीच बच्ची आसपास में ही खेल रही थी। कुछ देर बाद वह नजर नहीं आई तो इधर-उधर ढूंढा। ऐसे में कुछ दूरी पर एक कुत्ता बच्ची की गर्दन दबोचे नजर आया।
उसने दौड़कर कुत्ते को भगाया। उसके हाथ और पेट पर गहरे घाव हो गए थे। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन एमबी अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।