उदयपुर, 24 नवम्बर 2022: राजस्थान के उदयपुर में आयकर छापे में काली कमाई का काला साम्राज्य उजागर हो रहा है। छापे की कार्रवाई के दूसरे दिन बड़े पैमाने पर आयकर चोरी से काली कमाई से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं। रियल एस्टेट कारोबारी एवं ऑटो फाइनेंस कारोबार से जुड़े ग्रुप्स के ठिकानों से अभी तक एक करोड़ रुपए से ज्यादा कैश पकड़े जाने की अपुष्ट खबरें आई है। उदयपुर में 35 ठिकानों के साथ साथ मुंबई में दो प्रतिष्ठानों पर की जा रही आयकर सर्वे की कार्यवाही में लगभग 08 किलो सोने के बेशकीमती जेवरात भी मिलने की भी खबरें हैं। तीनों व्यापारियों के घरों से लगभग एक करोड़ रुपए नकद, आठ किलो सोने के जेवरात तथा 1000 करोड़ से अधिक भू-संपत्तियों के दस्तोवज भी मिले हैं। रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी अभी भी जारी है।इसके साथ ही 17 से ज्यादा अघोषित लॉकर्स को भी आयकर विभाग द्वारा जल्द खुलवाने की बातें सामने आई है।
आज दूसरे दिन उदयपुर में 2 कारोबारी समूहों पर इनकम टैक्स की रेड में बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज किए जब्त किए गए। इसके साथ ही आधा दर्जन बैंक लॉकर्स को अब तक खंगाला गया हैं।
आयकर विभाग के छापे की इस कार्रवाई में रियल एस्टेट में निवेश संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही सोप स्टोन कारोबार में निवेश के दस्तावेज भी अधिकारियों के राडार पर आए हैं। वहीं ऑटो फाइनेंस कारोबार में मोटे ब्याज पर लोगों को लोन देने के साथ भारी भरकम ब्याज और हुंडी के कारोबार संबंधी दस्तावेज मिले हैं।
क्या है मामला
आयकर विभाग की जयपुर की एक दर्जन से अधिक टीमों के कर्मचारियों ने बुधवार को उदयपुर के दो व्यावसायिक ग्रुप के 37 ठिकानों पर एक साथ छापमेारी को अंजाम दिया था जिसमें 35 ठिकाने उदयपुर में तथा 02 मुंबई के बताए जा रहे हैं।