उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र से चुनावी माहौल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उदयपुर के धानमंडी इलाके के संतोषी माता मंदिर से मीना पाड़ा मार्ग पर डिस्पोजेबल और पत्तल दोना व्यापारी के घर से उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार 71 लाख 68 हजार रुपए 500 रुपए जब्त किए है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के पत्तल - दोना/डिस्पोजल व्यापारी जितेंद्र पंडित के मकान में दबिश दी। जितेंद्र यहाँ किराये के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर पत्तल-दोना का होलसेल व्यापार करता है और उसका परिवार तीसरे माले पर रहता है। पुलिस हवाला कारोबार और आय से अधिक संपत्तिके एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं एक एंगल विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है।