उदयपुर 21 मार्च। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना बेरोजगार युवाओं के लिए हितकारी योजना है, इस योजना में युवा बेरोजगारों को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है और इसके साथ ही उन्हें सरकारी विभागों में कार्य करने का अनुभव भी मिल रहा है। उन्होंने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया है कि वे इस योजना से जुड़कर इंटर्नशीप के लिए अपनी सहमति दें ताकि उन्हें इस माध्यम से पुरूष बेरोजगारों को 4000 तथा महिला बेरोजगारों को 4500 रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिल सके।
कलक्टर ने यह आह्वान सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक दौरान रोजगार विभाग के अधिकारियों से चर्चा दौरान व्यक्त किए। इस दौरान कलक्टर को रोजगार विभाग के प्रभारी पीपी शर्मा ने बताया कि जिले में 3500 बेरोजगार विभाग में पंजीकृत है और इसमें से 2 हजार युवाओं ने इस योजना से जुड़ने की सहमति दी है। विभाग ने 1200 युवाओं को विभाग आवंटित करते हुए इंटर्नशिप के लिए नियुक्त किया जा चुका है। कलक्टर ने शेष समस्त युवाओं को जल्द से जल्द विभाग से संपर्क करते हुए इस योजना से जुड़ने के निर्देश दिए। कलक्टर ने विभागों को भी निर्देश दिए कि वे आवंटित युवाओं से संपर्क करते हुए अपने-अपने विभाग में उनको कार्यग्रहण करवाएं ताकि उन्हें प्रतिमाह निर्धारित दर से बेरोजगारी भत्ता मिल सके।