अतिक्रमण के विरोध में निगम की लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई, टेंट लगाकर लगाया राखी बाजार निगम ने किया जब्त, मल्लाह तलाई पर भी हुई बड़ी कार्रवाई,सार्वजनिक स्थान पर लगाया टेंट तो टैंट व्यापारी के खिलाफ भी होगी कार्यवाही
उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर अतिक्रमण ध्वस्त कर अतिक्रमियों को अतिक्रमण नहीं करने की सीधी हिदायत दी गई है।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि त्यौहारी समय को देखते हुए उदयपुर शहर में सार्वजनिक सड़को से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत मंगलवार को हिरण मंगरी सेक्टर 3 कनक हॉस्पिटल के सामने सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण कर करीब 500 वर्गफीट क्षेत्र में टेन्ट लगाकर अवैध रूप से के पी राखी बाजार लगाया गया। प्रीति पत्नी भूपेन्द्र द्वारा लगाये गये उक्त राखी बाजार के टेन्ट को हटा टेन्ट के लोहे के स्ट्रक्चर को धारा 245 नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत जब्त किया गया। उक्त टेन्ट अभिषेक टेन्ट हाउस हिरण मंगरी सेक्टर 04 से किराये पर लगवा कर राखी बाजार सड़क पर लगाया गया था। अतिक्रमण। मामले में प्रीति व टेन्ट मालिक के विरूध धारा 245 नगरपालिका अधिनियम 2009 कार्यवाही की जावेगी।
मल्लाह तलाई पर भी हुई बड़ी कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि सुभाष चौक के पास अहमदाबादी जायका फ्राई सेन्टर द्वारा नगर निगम की अनुज्ञा के बिना मांसाहार विक्रय किया जा रहा था इसी के साथ सार्वजनिक सड़क पर भी अतिक्रमण किया गया था जिसकी शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई। अफसर आलम के अहमदाबादी जायका फ्राई सेन्टर दुकान के बाहर सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण कर रखी गई पांच गैस की टंकी, दो स्टील काउन्टर, एक लोहे का काउन्टर, एक लोहे की कड़ाही, एक गैस भट्टी धारा 245 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत जब्त की गई। आयुक्त ने विशेष तौर पर सभी मांसाहार विक्रेता को नगर निगम से अनुज्ञा प्राप्त कर ही व्यवसाय करने की अपील की है।
आयुक्त ने फिर की अपील
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शहर वासियों से एक बार फिर सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। आयुक्त के कहा कि विगत कुछ समय से त्योहारों के समय सार्वजनिक सड़क पर टेन्ट लगाकर मिठाई के काउन्टर लगाने, पटाखे बेचने का काउन्टर लगाने, राखी बाजार लगाने का प्रचलन बढ़ा हैं। किराये पर टेन्ट लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधिया की जा रही हैं। सार्वजिनक सड़क पर टेन्ट लगाकर व अन्य तरिके से अतिक्रमण से आम जनता को त्योहारो के समय यातायात बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। त्योहारों के समय आम जनता का आवागमन अधिक रहने से सड़कों पर यातायात का दबाव रहता हैं। त्योहारों के समय नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़कों पर टेन्ट लगाकर व अन्य तरिके से व्यवसाय करने की कोई स्वीकृति / अनुज्ञा नहीं दी जाती हैं। इस संबंध में समस्त टेन्ट व्यवसाईयों से अनुरोध है कि व्यावसायिक गतिविधियो के लिए अपने टेन्ट किराये पर सार्वजनिक सड़कों पर किराये पर नहीं लगावें। सड़को पर लगाये गये टेन्ट व्यापारियों द्वारा स्वयं के स्तर पर हटा लिये जावें। अन्यथा टेन्ट जब्त कर टेन्ट व्यवसाई के विरूध कार्यवाही की जावेगी ।