उदयपुर, 21 अक्टूबर 2022 : उदयपुर सम्भाग के 5 भाजपा विधायक आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। ये सभी विधायक डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशनल ट्रस्ट से अपने विधानसभा क्षेत्र में पैसा जारी नहीं किए जाने से नाराज होकर उदयपुर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे थे। नाराज विधायको की लिस्ट में भाजपा के मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी और गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती थे।
भाजपा विधायकों ने राजस्थान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा विधायक है, वहां काम नहीं हो रहे। वहीं उदयपुर में ही कांग्रेस के विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में विकास कामों के लिए पैसा जारी किया गया है। पांचों विधायक लगभग डेढ़ घंटे कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रहे। इसके बाद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर ताराचंद मीणा से बात की। उसके बाद उन्होंने विभाग के शासन सचिव रोहित गुप्ता से फोन लगाया।
मुझे नहीं बुलाया जाता है जिला परिषद की बैठक में-गुलाब चंद कटारिया
इसके बाद गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि आज जिला परिषद की मीटिंग चल रही है। आजकल मुझे इस मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। क्यों नहीं बुलाते, ये वो ही जाने। मैं 35 साल से देख रहा हूं कि चाहे भाजपा या कांग्रेस जिला प्रमुख रहे हो। मुझे बराबर बुलाया जाता रहा। अब इन्होंने कोई कलाकारी की है। क्योंकि मैं तैयारी से आता हूं, सवाल पूछता हूं। अब तो ये बैठक में एनवक्त पुलिंदा पकड़ा देते हैं।
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में डीएमएफटी की एक मीटिंग में उदयपुर में प्रभारी मंत्री रहे प्रताप खाचरियावास को सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सौप था। लेकिन आज तक उन पर एक भी रुपया खर्च नही किया गया। शासन सचिव से लेकर मंत्री बोलते हैं कि हमने पैसा नहीं रोका। कलेक्टर इस मामले में स्वतंत्र है। मैं ये पूछना चाहता हूं कि वल्लभनगर में किस खुशी में 13 करोड़ रुपए जारी किए गए ?