हाइकोर्ट रिपोर्ट: उदयपुर प्रशासन ने माना नियम विपरीत 43 जगह पहाड़िया काटना, नाम किये उजागर,कई सफेदपोश भूमाफिया और व्यापारियों के है नाम !
उदयपुर में व्यवसायिक फायदे के लिए पहाड़ियां फाटने के मामले में पेश जनहित याचिका के बाद निर्माण पर लगाई गई रोक से पहले सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) और नगर निगम की ओर से पेश रिपोर्ट में पहाड़ियां काटने वालों के नाम उजागर हो गए हैं। झील संरक्षण समिति की ओर से दायर जनहित याचिका मामले में यूडीए, नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पेश रिपोर्ट में उदयपुर में पहाड़ियां काटकर किए जा रहे 43 मामलों को चिह्नित किया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि कुछ जगहों पर बड़े स्तर पर अनियंत्रित तरीके से पहाड़ियां छलनी की गई है। कुछ जगहों पर हिल पॉलिसी 2018 की कुछ तकनीकी खामियों का लाभ उठाकर व तकनीकी बिंदुओं को लेकर अस्पष्टता होने से पहाड़ों पर अवैध खनन कर समतल कर दिया गया है। कई जगहों पर पहाड़, पहाड़ियों को अनुचित तरीके से वर्टिकल काट दिया गया है।
संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार श्री बसंत होटल प्रा लि जरिए निदेशक प्रताप भंडारी एवं रिशित भण्डारी द्वारा प्लान प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है, परंतु कालारोही में पहाड़ी कटिंग की कोई स्वीकृति किसी भी सक्षम प्राधिकारी से नहीं ली गई है। इसी तरह, कैलाश पुत्र बन्नाराम चौधरी द्वारा गोरिला में कृषि खातेदारी भूमि पर अवैध कटिंग की जा रही है। मेसर्स राजमंदिर इन्फ्रास्ट्रक्बर एलएलपी राजकुमार मोदुमल कुकरेजा द्वारा कालारोही में कृषि भूमि पर अवैध कटिंग कर निर्माण किया जा रहा है। भोलीराम पुत्र उदयलाल, नन्दलाल पुत्र मौठालाल वगैरह कोड़ियात ए में कृषि खातेदारी भूमि पर चोरी छिपे पहाड़ी कटिंग की गई है। हीरालाल पुत्र हेमराज द्वारा राजस्व ग्राम बाड़ा में कृषि भूमि पर चोरी छिपे कटिंग की जा रही है। पारु पुत्र गणेश भील द्वारा राजस्व ग्राम वीकली में कृषि भूमि पर चोरी छिपे कटिंग कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा हाथीभरा में गोल्फ कोर्स के लिए आवंटित भूमि पर पहाड़ी कटिंग कर पहुंच मार्ग के लिए रास्ता बनाया गया है। ईंट भट्टा प्रयोजनार्थ आरक्षित भूमि पर पहाड़ी कटिंग की गई जिसकी स्वीकृति किसी भी प्राधिकृत स्तर पर जारी नहीं करना पाया गया। राजस्व ग्राम कविता में संलग्न खाता नकल अनुसार व्यक्तियों के नाम खातेदारी की भूमि पर पहाड़ी कटिंग कर होटल बनाई गई है। श्रीमहात्मा रिसोर्ट प्रा लि जरिये डायरेक्टर दिनेश पुत्र शांतिलाल जैन द्वारा मीसारमा में रिसोर्ट के लिए पहाड़ी कटिंग, मेपा चौहान टांक पत्नी सौरभ टांक द्वारा मोसारमा में पहाड़ी कटिंग, गोयल रिसोर्ट एंड होटल प्रा लि जरिये डायरेक्टर पवन गोयल पुत्र मोहनलाल गोमल द्वारा सुखेर में पहाड़ी कटिंग, मेसर्स राजमंदिर इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएलपी राजकुमार मोदुमल कुकरेजा द्वारा कालारोही सीसारत में पहाड़ी कटिंग, हेवन औन हिल्स रिसोर्ट एंड डवलपर्स द्वारा रघुनाथपुरा में पहाड़ी कटिंग, पार्श्वनाथ काम्पलेक्स प्रालि एवं इसी तरह, मेसर्स के के गुप्ता कन्ट्रक्शन प्राइवेट लि. मेसर्स पार्श्वनाथ काम्पलेक्स लि डायरेक्टर शांतिलाल पुत्र गमेरलाल जैन, कमलेश पुत्र शांतिलाल जैन, गोविंद सिंह पुत्र नाहरसिंह चुण्डावत, शिल्पा पत्नी कमलेश जैन, सुरपाल सिंह पुत्र जीत चुण्डावत द्वारा राजस्व ग्राम तितरड़ी में पहाड़ी कटिंग, मेसर्स केके गुप्ता कंस्ट्रक्शन प्रा लि अन्य जरिए डायरेक्टर अंकुर गुप्ता, केकेजी हाउसहर्ष पैलेस के पीछे बालीचर, मेसर्स पार्श्वनाथ काम्प्लेक्स लि डायरेक्टशन दिनेश पुत्र शांतिलाल जैन सबीना खातेदार कमलेश पुत्र शांतिलाल जैन निवासी सीना उदयपुर, खातेदार सुरपालसिंह पुत्र जीतसिंह चुण्डावत निवासी ऋषभ सोसायटी टैगोर नगर सेक्टर-4 उदयपुर खातेदार वर्तमान १० से नगर विकास प्रन्यास द्वारा संस्था के जरिये तितरड़ी में दर्ज भूमि पर पहाड़ी कटिंग, अजीतकुमार जैन पुत्र मोहनलाल जैन निवासी रूपनगर केसरबाग के पीछे सेक्टर 3 अभिनय नलवाया पुत्र गौतमचंद्र नलवामा जैन निवासी द्वारा सुखेर में पहाड़ी कटिंग, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा श्रीमती मोहनदेवी मेमोरियल ट्रस्ट को स्कूल विस्तार अकादमिक गतिविधियों के लिए रेबारियों का गुड़ा में आर्थरित 4000 हैक्टयर भूमि पर पहाड़ी कटिंग, अभय कुमार पुत्र भंवरलाल बतिया की खातेदार कृषि भूमि राजस्व ग्राम जिंक स्मेल्टर परवार मंडल देबारी तहसील कुराबड़ में अवैध खुदाई, रूपसिंह पुत्र रामसिंह, ऊंकारसिंह पुत्र भेरुसिंह राजपूत व अन्य द्वारा राजस्व ग्राम गुहली परवार मंडल गुड़ली तहसील मावली में पहाड़ी पर अवैध खुदाई आलीक पुत्र उदयसिंह मीणा सांगड़ा खातेदार मनमोहन पुत्र नहरमल सिंधवी जैन निवासी सहेली मार्ग उदयपुर द्वारा पहाड़ी कटिंग, अरुण नागदा पुत्र सुरेश नागदा जैन निवासी बड़ी होली उदयपुर, मुकेश पुत्र सुरेश नागदा बड़ी होती, खातेदार रुपलाल पुत्र नन्दलाल जैन निवासी सेक्टर-11, संजय पुत्र रूपलाल जैन निवासी सेक्टर 11 द्वारा उमराड़ा में अवैध पहाड़ी कटिंग, सनराइज सोसायटी जरिये अध्यक्ष हरीश द्वारा
आराजी नंबर -4027 में पहाड़ी कटिंग कर रास्ता बनाने मेसर्स सांची रियल स्टेट एलएमपी अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता भरताम्काश डागलिया मेसर्स रिषभ प्रेष मार्ट एसएसपी अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता विकास श्रीमाली पुत्र सुनील श्रीमाली वर्तमान में १० ए से नगर विकास प्रन्यास उदयपुर हिस्सा पूर्ण संस्था के लिए भूमि पर पहाड़ी कटिंग, मेसर्स रिषभ प्रोपमार्ट एएसपी अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता विकास श्रीमाली पूर्व सुनील श्रीमाली द्वारा संस्था के लिए भूमि पर पहाड़ी कटिंग, अंकित पुत्र राजेंद्र प्रसाद मंगला निवासी लाजपत नगर नई दिल्ली अम्विका सिंह पानी तेजेंद्र अन्य बासी कोर्ट चित्तौड़गढ़ अरुम जैन एचयूएफ जरिए अरुण पुत्र करोड़ीचंद जैन निवासी न्यू नवान कॉम्पलेक्स रिद्धि सिद्धि पार्क के सामने द्वारा जाड़ी कटिंग अर्चना पत्नी राजेश ओझा निवासी टीचर्स कोनी खातेदार नीता पत्नी पंकज पुत्र कन्हैयालाल साहू निवासी तिरुपति काम्प्लेक्स भंवरीदेवी पत्नी हजारी जैन निवासी मनुधी का अपार्टमेंट बोहरागणेशजी रोड गोकुल नगर व अन्य खातेदार द्वारा हिरड़ी में पहाड़ी कटिंग, एक्ने बिल्ड स्टेट प्रा लि एवं अन्य द्वारा राजस्व ग्राम तितरड़ों में पहाड़ी कटिंग, पेमा पुत्र गोकल भील, सवागी पत्नी स्व गोकुल द्वारा राजस्व ग्राम नेला में पहाड़ी कटिंग मेसर्स पार्श्वनाथ काम्पलेक्स डायरेक्टर शांतिलाल पुत्र गर्मरलाल जैन द्वारा राजस्व ग्राम तितरड़ी में पहाड़ी कटिंग हितेश बंसल पुत्र अनन्त कुमार अग्रवाल एवं हरीश चंद्र जैन पुत्र चन्दनलाल जैन द्वारा राजस्व ग्राम बलीचा में पहाड़ी कटिंग, मधुलिका पत्नी रमेशकुमार शर्मा हेमन्त सुयल पुत्र परशुराम सुबल जगदीश चावल पुत्र एनएम चावला द्वारा राजस्व ग्राम सेठजी की कुण्डाल में शादी कटिंग, मधुतिका पानी रमेशकुमार शर्मा, हेमन्त सुपल पुत्र परशुराम सुमल जगदीश चावल पुत्र एनएम चावला द्वारा राजस्व ग्राम सेठजी की कुण्डाल में बिना किसी सक्षम अनुमति अवैध रूप से पहाड़ी कटिंग की जा रही है।
सेक्टर-11 द्वारा राजस्व ग्राम तिहरड़ी में पहाड़ी कटिंग भेजूची पाचौ शीतल जैन, योगिता पुत्री कन्हैयालाल तेली, नीता पनी कैलाशचंद्र श्यामानी रमेशचंद्र सुखवाल वर्तमान में 90 से नगर विकास प्रन्यास उदमपुर हिस्सा पूर्ण संस्था के लिए तितरड़ी में दर्ज भूमि पर पहाड़ी कटिंग, भंवरलाल पुत्र रामदास गमेती श्रीमती मोक्नी पत्नी छगनलाल भोल से वर्तमान में यूनाईटी के नाम दर्ज राजस्व ग्राम फान्दा में भूमि पर पहाड़ कटिंग, अम्बानी भी गणेशलाल भी नाथीबाई पाला भौल गमेती द्वारा फांदा में पहाड़ी कटिंग, अम्बावजी पानी द्वारा फान्दा में पहाड़ी कटिंग, भंवरलाल पुत्र रामदास गमेती गोवनी पत्नी छगनलाल भौत द्वारा फान्दा में पहाड़ी कटिंग लालपुत्र रामदास गमेती द्वारा फान्दा में पहाड़ी कॉलिए हिमांशु मीणा पुत्र नरेंद्र कुमार पत्नी मुखराम कुमार मीणा द्वारा राजस्व ग्राम फाल्न्दा में क्ति किसी सक्षम अनुमति अवैध रूप से पहाड़ों कटिंग की जा रही है।