उदयपुर 21 दिसंबर 2021: राज्य सरकार की 3 साल की वर्षगांठ पर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले के प्रभारी राजस्व मंत्री रामलाल जाट उदयपुर आए हुए हैं और आज 21 दिसंबर 2021 के दिन राजस्व मंत्री रामलाल जाट स्मार्ट सिटी उदयपुर द्वारा हेरिटेज संरक्षण के तहत किए गए कार्यों के तहत शहर के विभिन्न दरवाजों के संरक्षण के काम का लोकार्पण कर उद्घाटन करेंगे।
इसकी सूचना स्थानीय नेताओं को न दिए जाने से भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया नाराज हो गए हैं और उन्होंने कड़े शब्दों में इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा -"माननीय मुख्यमंत्री गहलोत साहब , आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि राजस्थान विधानसभा में स्पीकर के सामने कई विधायकों ने इस विषय को उठाया । जब उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का लोकार्पण या भूमि पूजन हो तो स्थानीय विधायक को भी इसकी सूचना दी जाए। मैं बहुत दुख के साथ आपको लिख रहा हूं कि मेरे यहां स्मार्ट सिटी का की स्वीकृति पिछली सरकार के समय हुई थी और स्मार्ट सिटी के काफी कुछ काम पूर्ण भी हुए और पूर्ण होने जा रहे हैं ।मुझे आज अखबार के माध्यम से सूचना मिली कि स्मार्ट सिटी का काम जिसमें शहर के जितने भी दरवाजों को जो नया शुरू किया है, उनका लोकार्पण हो रहा है । मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी आज प्रभारी मंत्री जाकर लोकार्पण कर रहे हैं। लोकार्पण करने का उनके अधिकार से मुझे भी किसी भी प्रकार से कोई एतराज नहीं है ,लेकिन स्थानीय प्रशासन कलेक्टर या जो भी स्मार्ट सिटी का कार्य करने वाले सीओ हैं, उन्होंने मुझे यह सूचना दिए बिना, बिना मुझे तारीख बताएं , इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी। अगर वह कर रहे हैं तो मेरा इस पर गौर विरोध है। मैं स्पीकर साहब को भी इस पर पत्र भेज रहा हूं और आपको भी भेज रहा हूं । अभी दिन के समय यह सब लोकार्पण उदयपुर में होने जा रहे हैं ।मेरा विनम्र निवेदन है ,आप उसको तुरंत रोके और मुझे भी कार्यक्रम की सूचना देवे। मुझे केवल बुनकर साहब ने 3 साल की प्रदर्शनी के उद्घाटन के बारे में फोन पर जरूर बात की थी ,लेकिन इस प्रकार के लोकार्पण के बारे में ना तो मैं तो बुनकर साहब ने ना कलेक्टर ने और ना स्मार्ट सिटी सीओ ने जानकारी दी, और इस कारण से मेरा ऐतराज है कि अगर आपको लोकतंत्र की मर्यादा और सम्मान समझ में आता हो तो आप निश्चित रूप से इसे रोके नहीं तो फिर जो भी लोकतंत्र की स्थिति बनेगी ,उसकी जिम्मेदारी भी आपकी होगी।"