उदयपुर 22 जनवरी 2022 : उदयपुर के सहवृत पार्षदों ने भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ मुखर मोर्चा खोल दिया है।सहवृत पार्षदों (रविन्द्र पाल सिंह कप्पू,मदन सिंह बाबरवाल,गोपाल नगर,बतुल हबीब,संजय मंदवानी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हुए कहा कि -"उदयपुर के सहवृत पार्षदों ने गुलाब चद कटारिया को खुली चुनौती देते हुए उनसे मांग की है कि अगर वह ईमानदार विधायक है तो उन्होंने जो भी जमीने अपने नाम से परिवार के नाम पर ले रखी है, उनका उदयपुर की जनता के सामने खुलासा किया जाये। जिस आदमी ने कोरोना काल में आफिस खुलवा कर रजिस्ट्री करवाई हो। उससे लगता है कि वो खुद ही भू माफियाओं से मिले हुए हैं।"
1- उदयपुर व इसके आसपास शहरों व गांवों में इनकी कितनी व कहां कहां जमीन है । उसका पुरा विवरण दे ।
2- पुरे राजस्थान में विशेष कर जयपुर में आपकी कितनी दुकाने है व कितने प्लांट व मकान आपने खरीद रखें है या आपके रिश्तेदारों के नाम है बतायें ।
3- दिल्ली में कितनी दुकानों एवं प्लोटों को आपने अपने व रिश्तेदारों के नाम करवा रखें है, बतायें ।
सभी सहवृत पार्षद एवं उदयपुर की जनता आपसे यह जानना चाहती है कि आप अपनी प्रोप्रटी का पुरा खुलासा करें । ताकि सभी को पता चल सके की जमीनों पर कब्जा गुलाब चंद कटारिया कर रहा या अमेरिका सिंह । इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।