उदयपुर, 02 जुलाई 2022 : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या के बाद सरकार एक्शन के मूड में आते हुए सख्त कदम ले रहीहै। प्रदेश सरकार ने उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, शहर के दोनों डिप्टी जरनैल सिंह और जितेंद्र आंचलिया और सुरजपोल CI लीलाधर मालवीया को सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले उदयपुर के एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर और ASI भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि एएसपी अशोक कुमार निलंबन की अवधि में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर ही रहेंगे।
इससे पहले के घटनाक्रम में कन्हैयालाल को धमकी मिली थी, इसकी शिकायत के बावजूद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। इसके बाद 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
इससे पहले धानमंडी थाने के ASI भंवरलाल को सस्पेंड किया गया था।
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के 10 दिन पहले धमकी दी थी। इसके बाद ASI ने ही टेलर कन्हैयालाल का आरोपियों से समझौता कराया था।