उदयपुर,19 सितंबर 2022:राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत सुनिल शर्मा, आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण) एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एस०एल० बामनिया के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19.09.2022 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के दौरान अशोक कुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उदयपुर के द्वारा सविना मंडी स्थित थोक विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 2 फर्मों से मिलावट का अंदेशा होने से जाँच हेतु नमूने लिये गये। मैसर्स खुशीराम एजेन्सीज प्रा०लि०, 30. कृषि उपज मण्डी सविना से घी का नमूना एवं मैसर्स सागर ट्रेडिंग कम्पनी, दुकान नम्बर 10 समृद्धि कॉम्पलेक्स, कृषि उपज मण्डी सविना से चाय का नमूना जाँच हेतु लिया गया। नमूने लेकर लैब को भिजवाये गये, वहाँ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
डॉ० एस.बामनिया ने बताया की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड टीम निरन्तर उदयपुर जिले की अलग अलग क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करके मिलावटी खाद्य पदार्थों की पूर्णतः रोकथाम करने में सक्रिय है। फूड टीम बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर प्रयोगशाला भिजवाती है एवं अमानक पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। एफएसएसए एक्ट 2006 एवं विनियम 2011 के तहत् मिसब्राण्ड प्रकरण में 3 लाख तक जुर्माना सबस्टैण्डर्ड प्रकरण में 5 लाख तक जुर्माना एवं अनसेफ पाये गये प्रकरण में 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से 10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है।