उदयपुर, 27 दिसम्बर 2022 :उदयपुर शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव का मामला मंगलवार देर शाम सामने से अचानक क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गैस रिसाव से आस-पड़ोस के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और आँखों मे जलन होने की शिकायत आई। घटना से क्षेत्र के लोगों ने दुकानें बन्द कर दी और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आये।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि मादड़ी स्थित सुलैक्स प्राइवेट फैक्ट्री में पाइप फटने से अमोनियम नाइट्रेट गैस का रिसाव हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पार्षद कमलेश मेहता और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद फैक्ट्री को बंद करवा दिया गया। फिलहाल, इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।