निजी फर्म द्वारा सड़क पर फेंका जा रहा कचरा, स्वास्थ अधिकारी ने मौके पर ही जब्त किए 2 हैंड कार्ट
उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रतिदिन नित नए कार्य किया जा रहे हैं लेकिन कई लोगों द्वारा सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को ऐसा ही वाकया चेतक सर्किल स्थित सैनिक विश्रांति गृह के सामने देखने को मिला।
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि वह नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर प्रतिदिन की भाती शुक्रवार को भी शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी दोपहर को 2 सफाई कार्य करने वाले संवेदक दो हैंड कार्ड में कचरा लेकर सैनिक विश्रांति ग्रह के सामने स्थित कचरा पॉइंट पर कचरा फेंक रहे थे। उनसे कचरे के बारे में जानकारी ली गई जिस पर उन्होंने बताया कि यह कचरा उन्होंने दिलशाद भवन आर एन टी पी जी होस्टल से एकत्रित कर इस हैंड कार्ट के माध्यम से यहां खाली करते है। जानकारी में आया कि यह कार्य उनके द्वारा प्रतिदिन किया जाता है। जब उनसे डोर टू डोर कचरा संग्रहण वहां के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने उक्त वाहनों में कचरा नहीं डालने की जानकारी दी गई, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी शर्मा ने मौके पर ही स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, जमादार आदि को बुलाया। इतने में दोनों संवेदक कर्मचारी मौके से हैंड कार्ट को छोड़कर फरार हो गए। स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने दोनों हैंड कार्ट को जब्त कर जल्द ही कचरा फेंकने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।