उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर वासियों के घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर केवल कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डालने को लेकर सात दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, इसमें बुधवार से शहर के सभी वार्ड पार्षद भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में घूमते हुए अभियान में सहयोग हेतु अपील करेंगे।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में बुधवार से सभी वार्ड पार्षद अपने वार्ड क्षेत्र में घूम कर जो वार्ड वासी गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में नहीं डाल रहे हैं या अपने घर के आसपास फेंक रहे हैं ऐसे शहर वासियों से समझाइस कर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में सहयोग की अपील करेंगे। आयुक्त ने पार्षद के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि को भी इस अभियान में सहयोग कर उदयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद करने की अपील की है।