लुई-ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान एवं समिधा दृष्टि दिव्यांग मिशन उदयपुर द्वारा वी.के.आई. जयपुर में दृष्टिबाधित युवाओं के लिए निशुल्क आवासीय रोजगार आधारित कम्प्युटर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण अवधि 4 माह की है एवं 17 से 40 वर्ष का कोई भी दृष्टिबाधित युवा जो कि राजस्थान का निवासी हो और 10वीं कक्षा पास हो वह यह प्रशिक्षण कर सकता है। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा साथ ही प्लेसमेंट करवाने में भी सहायता की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान दृष्टिबाधित अभ्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
कम्प्युटर प्रशिक्षण करने के इच्छुक दृष्टिबाधित युवा दिनांक 15 दिसम्बर 2023 तक संस्था कार्यालय अथवा 9314561988/ 7023016424 मोबाईल नम्बर पर अपने दस्तावेज भेज सकते हैं।