उदयपुर,24 अगस्त 2022 : मानसून के छठे दौर ने उदयपुर में अतिवृष्टि जैसे हालात पैदा हो गए। उदयपुर जिले के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों सहित शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। सोमवार रात 2 बजे से शुरू हुआ बरसात का दौर मंगलवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान लगभग 15 घंटे में उदयपुर शहर में पौने चार इंच बारिश दर्ज हुई तो अलसीगढ़ क्षेत्र में सवा चार इंच पानी बरस गया। जहाँ उदयपुर शहर और बरसाती नदी किनारे के गांवों में पानी भर गया, वहीं मलबा गिरने से झाड़ोल और गोगुन्दा हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ और एक बारगी सड़क पर आवागमन बंद हो गए।
भारी बरसात के कारण अलसीगढ़ और मानसी वाकल बांध छलक गए। तेज आवक के चलते सिसारमा, अमरजोक और आयड़ नदियां उफान पर चल रही है। इसके साथ ही जयसमंद को भरने वाली सभी 9 नदिया और 99 नालों में पानी अब भी उफान पर है और झील का जलस्तर 21 फ़ीट पार पहुँच गया है।
इसके साथ ही बुधवार सुबह मदार इलाके में स्कूलों में फंसे सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है। नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस काम को अंजाम दिया। गांव वालों ने स्टाफ और बच्चों के लिए रात को स्कूल में ठहरने व भोजन पानी की व्यवस्था की थी। उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।
इसके साथ ही पीछोला को भरने वाली सीसारमा का गेज बुधवार सुबह भी साढ़े ग्यारह फीट बना हुआ है और सीसारमा गाँव के नदी किनारे वाले इलाके में अब भी पानी भरा हुआ है। वही स्वरूपसागर के तीन गेट एक-एक फीट खुले हैं। फतहसागर के भी चारों गेट खुले हुए हैं। उदयसागर के दोनों गेट छह-छह फीट खुले हुए हैं। आयड़ नदी में भी तेज बहाव बना हुआ है।