कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची मंगलवार को जारी करते हुए राजस्थान से 10 प्रत्याशियों की घोषणा की। लिस्ट में राजस्थान के उदयपुर लोकसभा सीट से ताराचंद मीणा को प्रत्याशी बनाया है।
आपको बताते चले कि उदयपुर लोकसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है और कांग्रेस ने ताराचंद मीणा को उम्मीदवार बनाया है। 60 वर्षीय ताराचंद मीणा उदयपुर में करीब 19 महीने तक जिला कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।