उदयपुर,30 जनवरी 2023 : उदयपुर के संभागीय चिकित्सालय महाराणा भोपाल हॉस्पिटल के कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट कमर कस चुके हैं इस बाबत रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के सभागार में एक मीटिंग की गई है जिसमें संभागीय आयुक्त ने कहा कि एक माह में हॉस्पिटल की सूरत बदलनी चाहिए । जी-20 के लिए जब प्रशासन पूरे शहर को चमका सकता है तो आप हॉस्पिटल को क्यों नहीं संवार सकते है। एक महीने में हॉस्पिटल को भी चमका दीजिये।
रंग-रोगन, पेंटिंग के साथ साफ सफाई पर देवें विशेष ध्यान
मीटिंग के दौरान उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि पुराने चद्दर,तकिया, गद्दे आदि को भी बदला जाना चाहिए। इसके साथ ही शौचालय की टूटफूट की मरम्मत के साथ चकाचक सफाई व्यवस्था दिखनी चाहिए।
इसके साथ ही काम करवाने से पहले और बाद के फोटोग्राफ्स के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए है।अब कल खुद संभागीय आयुक्त हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे।इसके साथ ही अस्पताल के वर्तमान हालातों की फोटोग्राफी भी की जाएगी।