उदयपुर, 11 जनवरी 2023 : उदयपुर के शोभागपुरा इलाके में बुधवार रात को इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लगने से हड़कम्प मच गया। थोड़ी ही देर में देखते ही देखते पूरा शोरूम में आगउदयपुर के शोभागपुरा इलाके में बुधवार रात को इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग फैल गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लपटों पर काबू पाया। आग लगने से लाखों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
सुखेर थाना क्षेत्र में शोभागपुरा 100 फीट रोड पर बैट्री चलित दो पहिया वाहन के शोरूम में लगभग 9 बजे आग लगने की खबर आई। तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि लाखों रुपयें की गाड़ियां जलकर राख हो गई। रात 10 :30 तक जली हुई गाड़ियों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। सम्भवतया आग शार्ट सर्किट होने के कारण लगी है।