राजस्थान में पेट्रोल की पेट्रोल डीजल की कीमतें सीमावर्ती राज्यों के मुकाबले अधिक होने के कारण राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर लंबे समय से राज्य में वेट कम किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आज राज्य सरकार द्वारा एसोसिएशन की इस मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल दोनों के वेट में दो-दो प्रतिशत की कमी की है इसके साथ ही राज्य के ही अलग-अलग जिलों में कीमत में बहुत अधिक अंतर होने से इसका भी सामंजस्य करने की पहल की गई है। इसके लिए डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार का आभार जताया है।
उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वर जैन ने बताया कि कोरोना के समय तत्कालीन सरकार द्वारा वेट में की गई बढ़ोतरी को कोरोना समाप्ति के बाद भी नहीं वापस नहीं लिए जाने के कारण पड़ोसी राज्यों से राजस्थान की कीमतें में बहुत अधिक अंतर आ गया था। जिसकी वजह से उदयपुर एवं डूंगरपुर जिलों के सीमावर्ती पेट्रोल पंपों पर बिक्री अत्यंत कम हो गई। इसके कारण कई पेट्रोल पंप बंद हो गए और अनेक पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए।
राज्य सरकार के इस कदम से इन पेट्रोल पंपों पर पुनः रौनक लौट आएगी और वेट में कमी किए जाने के बावजूद भी राज्य के राजस्व की हानि भी नहीं होगी, उल्टे अब बढ़ोतरी प्रारंभ हो जाएगी।