ज्योतिष में पर्यावरणीय सहभागिता
दिनांक 24 अगस्त 2025 रविवार को नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान उदयपुर की तरफ से एक वनभ्रमण एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम बैजनाथ शिव मंदिर सीसारमा परिसर में रखा गया ।
इस कार्यक्रम में संरक्षक पूर्व कुलपति उमाशंकर शर्मा विधिक सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह राठौड़ एवं मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश आमेटा तथा संस्थान के अध्यक्ष श्री भगवती शंकर व्यास थे ।
संस्थान के सचिव गणेश लाल नागदा ने कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी मंचासीन सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख माल्याअर्पण और दीपक अगरबत्ती कर पूजन कार्य कराया गया ।
प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का शाब्दिक तथा पगड़ी व उपरणे के द्वारा सम्मान किया गया ।
संगोष्ठी का उद्देश्य पर्यावरणीय दृष्टिकोण से नक्षत्रों के निर्धारित पेड़ पौधों को रोपना और उनका समयानुसार संरक्षण करना था ।सभी ने विषय पर अपने-अपने विचार साझा किये।
ये पौधे जातक के जन्म नक्षत्र के अनुसार यदि घर में ही गमले में या सुविधाजनक स्थान पर बुवाई कर संरक्षण किया जाए तो जातक का जीवन सुखमय बना रहता है ।
संस्थान में कुल 85 सदस्य हैं जिन में से साठ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । संस्थान में अधिकतर सदस्य सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी हैं जो अपने समय को ऐसे कार्यक्रमों में अपनी भागिता मन से निभा रहे हैं । अंत में सभी का यथा योग्य सम्मान किया गया एवं सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर संगोष्ठी का समापन किया ।