उदयपुर जिले में बिपर जॉय तूफान का हल्का असर देखने को मिल रहा है। पूरे जिले से हल्की से मध्यम वर्षा की सूचनाएं आई है। गोगुंदा और गिर्वा में सर्वाधिक 50 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
कानोड़ में सबसे कम 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इसी के साथ झाडोल में 40 एमएम, कोटडा में 35 एमएम और बडगांव में 27 एमएम के साथ सेमारी में 25 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। कुराबड में 19 एमएम,नया गांव में 18 एमए,खेरवाड़ा और ऋषभदेव में 17 एमएम वर्षा की सूचना मिली है।
भींडर और झल्लारा में 15 एमएम,लसाडिया में 14 ,वल्लभनगर में 13,सलूम्बर में 12 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।