उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है। शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। बुधवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवैध ठेले और केबिन को जब्त किए गए। एक तरफ जहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है वही दूसरी तरफ नए सिरे से निगम झील किनारे सफाई अभियान की शुरुवात की गई है।
नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि निगम शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को घ्वस्त करने में सख्त कार्यवाही कर रहा है। सिंघवी ने फिर स्पष्ट संकेत दिए है कि यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक की पूरे शहर से अतिक्रमण नहीं हट जाए। बुधवार को शास्त्री सर्कल, अशोक नगर रोड पर खड़े अवैध 25 ठेले, 5 केबिन और कई हार्डिंग को जब्त किए गए। वही मोक्ष मार्ग स्थित शोरूम के बाहर बनाए रैंप को तोड़कर रोड को फिर से चौड़ा किया गया।
झीलों के किनारे सफाई अभियान की शुरुवात
नगर निगम द्वारा शहर में एक और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर झीलों के किनारे कंटीली झाड़ियां एवं अन्य खरपतवार को हटाकर सुंदर बनाने का कार्य आरंभ किया गया है। नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने स्वयं बुधवार को इस अभियान की शुरुआत की।