उदयपुर। लोकदेवता कल्ला जी राठौड़ के जन्मोत्सव पर एक शाम कल्ला जी राठौड़ के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन आगामी 23 अगस्त को शाम 7 बजे पावर हाउस के सामने सेक्टर 14 स्थित कल्ला जी धाम पर होगा।
भजन संध्या को लेकर पोस्टर का विमोचन रविवार को कल्ला जी धाम पर गादीपति सुमित चंदेरिया के सानिध्य में श्री कल्याण सेवा समिति पदाधिकारियों एवं कल्ला जी राठौड़ के सेवको की उपस्थिति में हुआ।
गादीपति सुमित चंदेरिया ने बताया कि कल्ला जी के आशीर्वाद से भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका सोनू सिसोदिया, त्रिशा सुथार और किशन लोहार भजनों से हाजरी लगाएंगे, संध्या में मंच संचालन भक्त प्रदीप साहू द्वारा किया जाएगा।
सबसे पहले कल्ला जी की भव्य आरती होगी, जिसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक कल्ला जी के भक्तों को भक्ति रस से सराबोर करेंगे तो वही पुष्प वर्षा और विभिन्न झांकिया भी आकर्षक का केंद्र रहेगी, शाम को शुभारंभ के बाद कल्ला जी इच्छा तक भजन संध्या चलेगी, जिसके बाद पुनः आरती होंगी, वही भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रहेगी। पोस्टर विमोचन के दौरान चंद्र प्रकाश कटारिया, बृजेश, निखिल चंदेरिया, शंकर, शंभु सेन, समाजसेवी अविनाश खटीक आदि भक्त मौजूद थे।