जयपुर, 25 फरवरी। कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीना ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल की कोटड़ा कृषि उपज मण्डी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
श्री मीना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कृषि उपज मण्डी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को पहले आपसी सहमति से जिला प्रशासन स्तर पर हटाने के प्रयास किये जाये, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक को भी पहल कर अतिक्रमण हटाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कृषि उपज मण्डी यार्ड के लिए 50 बीघा भूमि आंवटित है, जिसमें से 36 बीघा भूमि पर कब्जा ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष भूमि पर अतिक्रमणियों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है।
इससे पहले विधायक श्री बाबू लाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि विपणन राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल के तहसील कोटड़ा में कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के अधीन गौणमण्डी यार्ड कोटड़ा के निर्माण हेतु दिनांक 22.02.2017 को 2 कार्याे के लिए 205.86 लाख एवं दिनांक 04.06.2018 को 8 कार्यों के लिए 260.06 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। गौणमण्डी यार्ड कोटड़ा का निर्माण कार्य दिनांक 24.07.2017 से प्रारम्भ हुआ। उन्होंने निर्माण कार्याे की प्रगति की सूचना सदन के पटल पर रखी।