उदयपुर की पिछोला झील में बुधवार को एक और अतिक्रमण का प्रयास हुआ। एक व्यक्ति द्वारा नागानगरी छोर पर अवैध रूप से झील में जेट्टी उतारने का प्रयास किया गया। स्थानीय निवासियों के विरोध जताने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेटी व पिकअप वाहन को जब्त कर किया। इस दौरान जेट्टी लगवाने वाले ने देवस्थान विभाग की ओर से स्वीकृति संबंधी जानकारी देकर गुमराह किया, लेकिन स्वीकृति संबंधी दस्तावेज मांगने पर वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया।
आपकों बताते चले कि पिछोला झील में होटल संचालकों ने झील की दीवार तोड़कर करीब 42 जेट्टीयां लगा रखी है। इनमें से केवल 05 जेट्टी सरकारी है, बाकी सब निजी है।